हाईवोल्टेज तार के चपेट में आने से दो बच्चे झुलसे

किशनंगज। प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के चकनदरा में हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से दो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:36 PM (IST)
हाईवोल्टेज तार के चपेट में आने से  दो बच्चे झुलसे
हाईवोल्टेज तार के चपेट में आने से दो बच्चे झुलसे

किशनंगज। प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के चकनदरा में हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से दो बच्चे झुलस गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सिघिया चकंदरा गांव निवासी सादिक आलम के नौ वर्षीय पुत्र तोहीदुर रहमान और मंसूर आलम का 10 वर्षीय पुत्र आरमान आलम घर से खेलने कूदने के लिए खेत के तरफ जा रहे थे। तभी चकंदरा के पास नीचे झुलते बिजली के हाईवोल्टेज तार के चपेट में आ गए। जिससे दोनों बच्चे झुलस गए। खेत में काम कर रहे लोगों ने दोनों बच्चों की जान बचाई तथा उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में ग्रामीण शीश मुहम्मद, इबादुर रहमान, चिटु, मसूद आलम, वाहिद आलम, मेजन, अब्दुल हकीम आदि ने बताया कि यहां बिजली का हाईवोल्टेज तार काफी नीचे झुका हुआ है। जो आने जाने वालों के लिए खतरा बना हुआ है। इसे लेकर कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया। लेकिन विभाग के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी