एटीएम से उड़ाए 13 हजार रुपये

किशनगंज। ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के जुबली चौक निवासी संजय पोद्दार के एसबीआ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 08:18 PM (IST)
एटीएम से उड़ाए 13 हजार रुपये
एटीएम से उड़ाए 13 हजार रुपये

किशनगंज। ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के जुबली चौक निवासी संजय पोद्दार के एसबीआइ एटीम से साइबर अपराधी ने एटीएम का क्लोन तैयार कर 13 हजार रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है। स्टेट बैंक की ठाकुरगंज शाखा के ग्राहक संजय पोद्दार ने एटीएम से 13 हजार रूपये की निकासी करने को लेकर लिखित शिकायत ठाकुरगंज थाना में की। इस बावत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि एक निरंतर अंतराल पर इस तरह की शिकायतें मिल रही है। संबंधित एटीएम के फुटेज की मांग एसबीआइ के शाखा प्रबंधक से की गई है। ताकि संदिग्ध लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जा सके और ऐसे अपराधियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।

वहीं पीड़ित संजय पोद्दार ने बताया कि उनके आवासीय क्षेत्र में ही एसबीआइ एटीएम है। मेरे पास एटीएम है और एटीएम का पासवर्ड भी उन्हीं को पता है। लेकिन 31 दिसंबर को एसएमएस के जरिये  सूचना मिली कि उनके एटीएम से तेरह हजार रूपए की अवैध निकासी पटना स्थित एक एटीएम से कर ली गई है। मेरे इस एकाउंट में तेरह हजार एक सौ रुपये ही थे। गुरुवार को ठाकुरगंज थाना में लिखित शिकायत की गई।

chat bot
आपका साथी