माइक्रो फाइनेंस बैंक का ताला तोड़कर 32 हजार की चोरी

किशनगंज। अज्ञात चोरों ने शहर के कसेरापट्टी स्थित आरईसीएफएल नामक एक माइक्रो फाइनेंशियल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 08:11 PM (IST)
माइक्रो फाइनेंस बैंक का ताला तोड़कर 32 हजार की चोरी
माइक्रो फाइनेंस बैंक का ताला तोड़कर 32 हजार की चोरी

किशनगंज। अज्ञात चोरों ने शहर के कसेरापट्टी स्थित आरईसीएफएल नामक एक माइक्रो फाइनेंशियल बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। शनिवार रात घटित घटना के दौरान चोरों ने बैंक के कैश काउंटर को तोड़कर 32 हजार 6 सौ रुपये नगद की चोरी कर लिया। जाते-जाते चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर भी साथ ले गया। घटना का खुलासा रविवार सुबह उस वक्त हुआ जब कर्मी बैंक खोलने के लिए पहुंचे तो मुख्य दरवाजा खोलने के बाद अंदर के दरवाजे का कुंडी टूटा देख उनके होश उड़ गए। कैश काउंटर व शाखा प्रबंधक का कार्यालय खुला था और सामान बिखरे पड़े थे। मौके पर उपस्थित बैंक कर्मी रतन कुमार ने फौरन शाखा प्रबंधक आलोक कुमार को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक के अन्य कर्मी व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और टाउन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दिया।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में छत के रास्ते बदमाश आए थे। चोरों ने बैंक के ठीक पीछे स्थिति निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर बैंक में प्रवेश किया था। उन्होंने बताया कि बैंक का एक-एक कर सभी दराज टूटा था। कुंडी को धारदार हथियार से काटा गया। जिसके बाद पूरे बैंक के सामान को खंगाला और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। ऑफिस का मोबाइल को भी ले जाना चाहा लेकिन मोबाइल का बैट्री व सिम बाहर निकाल दिया था। मोबाइल के जरिए पकड़े जाने के डर से मोबाइल को बैंक में ही छोड़ा दिया। उन्होंने कहा कि बैंक की गली में देर रात नशेड़ियों का अड्डा लगा रहता है। जिसके कारण इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं घटित होती रहती है। बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी