चुनाव की तैयारी : ठाकुरगंज विधानसभा में 12 स्थलों पर ठहराए जाएंगे सुरक्षाकर्मी

संवाद सूत्र ठाकुरगंज (किशनगंज) 53 ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भयमु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:43 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:43 AM (IST)
चुनाव की तैयारी : ठाकुरगंज विधानसभा में 12 स्थलों पर ठहराए जाएंगे सुरक्षाकर्मी
चुनाव की तैयारी : ठाकुरगंज विधानसभा में 12 स्थलों पर ठहराए जाएंगे सुरक्षाकर्मी

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : 53 ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अ‌र्द्धसैनिक बल लगाए जाएंगे। प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को ठहराने हेतु आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर कुल 12 स्थलों को चिन्हित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिघलबैंक प्रखंड में पांच और ठाकुरगंज में सात स्थलों को चिन्हित किया गया है।

इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि दिघलबैंक प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तुलसिया, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास तुलसिया, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तुलसिया, सुशीला हरि इंटर महाविद्यालय तुलसिया तथा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धनतोला में सुरक्षा बलों की ठहराने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह ठाकुरगंज प्रखंड में सुरक्षाकर्मियों को आवसन हेतु अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास ठाकुरगंज, प्लस टू मॉडल हाईस्कूल ठाकुरगंज, एमएच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज, एमएच आजाद नेशनल इंटर कॉलेज ठाकुरगंज, मध्य विद्यालय पौआखाली, मध्य विद्यालय बेबुलडांगी एवं मध्य विद्यालय रूईधासा छैतल में व्यवस्था की गई हैं।

अ‌र्द्धसैनिक बलों व पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति करने हेतु सभी बूथों का माइक्रो प्लान तैयार कर पुलिस फोर्स को ठहराने के लिए उक्त स्थलों का चयन किया गया। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, स्वच्छ, भयमुक्त व निष्पक्ष रूप चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से अ‌र्द्धसैनिक बलों व स्थानीय पुलिस बलों के साथ समन्वय स्थापित कर एरिया डोमिनेशन अभ्यास कराया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों से फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदान के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करना, सभी बूथों पर शांति व्यवस्था कायम करना शामिल है। मतदाताओं में आत्मविश्वास भरना है ताकि वे निर्भीक होकर वोट कर सकें। प्रशासन भयमुक्त विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी