बैठक कर शिक्षक संघ ने सरकार के प्रति जताई नाराजगी

संवाद सूत्र टेढ़ागाछ (किशनगंज) टेढ़़ागाछ प्रखंड अंतर्गत बेणुगढ़ टीला परिसर में बिहार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
बैठक कर शिक्षक संघ ने सरकार के प्रति जताई नाराजगी
बैठक कर शिक्षक संघ ने सरकार के प्रति जताई नाराजगी

संवाद सूत्र टेढ़ागाछ (किशनगंज) : टेढ़़ागाछ प्रखंड अंतर्गत बेणुगढ़ टीला परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक की गई। जिलाध्यक्ष पंकज कुमार बसाक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के विरूद्ध नाराजगी जताई गई।

इस दौरान सेवाशर्त को नकली बताते हुए राज्य सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने मतदान करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों कों ठगने का कुत्सित प्रयास किया गया है। विगत आंदोलन के दौरान सरकार द्वारा यह कह कर हड़ताल स्थगित करवाया गया कि लॉकडाउन के उपरांत संघ से वार्ता कर सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। परंतु सरकार के शिक्षकों को नकली सेवाशर्त व चुनाव बाद वेतन में आंशिक वृद्धि करने के निर्णय से शिक्षक मर्माहत हैं। मौके पर शमीम आलम, राजेश पांडेय, अख्तर खान, पुनम देवी, हीरामणि देवी, सुमित्रा देवी, कन्हैया लाल बसाक, हसीन आलम, मुमताज आलम, रघुनाथ कुमार, कैशर आलम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी