फंड आवंटन के दो साल बाद भी सुपर ग्रिड का नहीं हो पाया निर्माण

संवाद सूत्र ठाकुरगंज (किशनगंज) सितंबर 2018 में राज्य सरकार के द्वारा बिहार स्टेट पावर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:20 PM (IST)
फंड आवंटन के दो साल बाद भी सुपर ग्रिड का नहीं हो पाया निर्माण
फंड आवंटन के दो साल बाद भी सुपर ग्रिड का नहीं हो पाया निर्माण

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज): सितंबर 2018 में राज्य सरकार के द्वारा बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) को ठाकुरगंज में सुपर ग्रिड स्थापना हेतु 359 करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया गया, जिसमें भूमि अधिग्रहण, ट्रांसमिशन, आवासीय प्रक्षेत्र आदि सहित अन्य कार्यों का भी प्रावधान किया गया है। विभागीय उदासीनता की वजह से अब तक जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। नतीजतन 60 किमी दूर किशनगंज पावर ग्रिड से 33 केवीए लाइन से विद्युत आपूर्ति कराई जाती है। बारिश व वज्रपात के चलते पिन, इंसुलेटर आदि ब्लास्ट और लीकेज होने, तार टूटने से प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रहना आम बात हो गई है। इसके अलावा लो- वोल्टेज भी बड़ी समस्या बन गई है।

ठाकुरगंज प्रखंड में 220/132/33 केवीए सुपर ग्रिड उपकेंद्र की स्थापना नहीं होने से विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था कायम है। ठाकुरगंज विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में प्रखंड में संचालित पांच पावर सब-स्टेशनों में 60 किमी दूर किशनगंज से 338 केवीए लाइन से विद्युत आपूर्ति करायी जाती है। जबकि दो वर्ष पूर्व बीएसपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन से 25 एकड़ सरकारी या रैयती भूमि उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया था। दो माह तक कोई हलचल नहीं देख पुन: भूमि चयन के लिए अनुरोध पत्र भेजा गया, जिसमें भूमि का मूल्यांकन प्रतिवेदन, स्थल चयन समिति का जांच प्रतिवेदन, भूमि का खाता, खेसरा व रकवा, चयनित भूमि का नक्शा, रैयतों की सहमति पत्र व भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। अब तक स्थल चयन के अलावा बात आगे नहीं बढ़ पाई है। अब आचार संहिता लागू होने के बाद तत्काल कार्य आगे बढ़ता नहीं दिख रहा है।

---------------------

कोट - ठाकुरगंज में 220/132/33 केविए ग्रिड के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही चुरली पंचायत में ग्रिड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। - सर्वेश झा, सहायक कार्यपालक अभियंता, बीएसपीटीसीएल।

chat bot
आपका साथी