वार्ड सदस्य पद का चुनाव जाली नोट और कारतूस तक पहुंचा

वार्ड सदस्य पद को लेकर चुनावी घमासान इस कदर रंजिश में बदला कि मामला जाली नोट और कारतूस तक पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:02 PM (IST)
वार्ड सदस्य पद का चुनाव जाली नोट और कारतूस तक पहुंचा
वार्ड सदस्य पद का चुनाव जाली नोट और कारतूस तक पहुंचा

संवाद सूत्र, पोठिया (किशनगंज) : वार्ड सदस्य पद को लेकर चुनावी घमासान इस कदर रंजिश में बदला कि मामला जाली नोट और कारतूस तक पहुंच गया। फिलहाल पुलिस यही मान रही है तो ग्रामीणों का भी यही कहना है। पोठिया थाना कांड संख्या 214/21 के तहत दर्ज प्राथमिकी की जांच का भार पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने अपने हाथों में रखा है। लेकिन पोठिया प्रखंड मुख्यालय की बुधरा पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार की गूंज पूरे इलाके में है।

मामूली वार्ड सदस्य पद के लिए प्रतिस्पर्धा ने जो खाई को पाटा, वह चुनावी रंजिश और कानूनी दांव-पेच तक में अब उलझ गया है। पुलिस को मामला सुलझाने में 12 दिन लगे। मामला 10 नवंबर 2021 की दोपहर बाद का है, जब मोटरसाइकिल की डिक्की से पांच कारतूस तथा 200 रुपये के 75 जाली नोट सूचना के आधार पर बरामद किया गया था, जो बाद में पुलिसिया अनुसंधान में सूचक ही आरोपी निकला। हालांकि, सूचक जुल्फकार जो गिरफ्तार कर जेल भेजे गए उसने इसे साजिश बताया है। मोटरसाइकिल मालिक सऊद आलम ने इसे दूध का दूध और पानी का पानी अलग होना बताया है। इस प्रकरण में अब तक जुल्फकार के साथ सिम हेरा-फेरी को लेकर प्रवीण सरकार मंगलवार को जेल भेजे गए हैं तो जांच में अभी भी एकाध लोग पुलिस की रडार में हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी कुछ और इसके चपेट में आएंगे। बताते चलें कि जेल भेजे गए जुल्फकार तथा बाइक मालिक सऊद आलम दोनों के रिश्तेदार बुधरा वार्ड नंबर चार से वार्ड सदस्य के प्रत्याशी हैं तो साथ ही साथ दोनों का घर पियांकुड़ी गांव में ही है। जुल्फ कार वर्तमान में उपमुखिया प्रतिनिधि भी है।

chat bot
आपका साथी