जिला क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में सबा करीम होंगे मुख्य अतिथि

किशनगंज। किशनगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:14 AM (IST)
जिला क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में सबा करीम होंगे मुख्य अतिथि
जिला क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में सबा करीम होंगे मुख्य अतिथि

किशनगंज। किशनगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच एक मार्च को यानी कल खेला जाएगा। रूईधासा मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। शनिवार को रूईधासा मैदान में प्रेस वार्ता कर केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन ने यह जानकारी दी।

संजय जैन ने कहा कि एक मार्च को होने वाली फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद सबा करीम को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही जिला के गणमान्य लोगों को भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। जिनमें विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक इजहारूल हुसैन, जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी कुमार आशीष, उद्यमी जुगल किशोर तोषणीवाल, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक कमरुल होदा व अन्य गणमान्य शामिल हैं।

25 दिसंबर 2020 को जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ किया गया था। ए और बी डिवीजन की 40 टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल हुई। कुल 90 मैच के आयोजन किया गया। जिसमें एक टीम एसवाइसीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को खेले जा रहे ड्रीम इलेवन व गाड़ीवान मोहल्ला के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच से दूसरे फाइनलिस्ट चुने जाएंगे। एक मार्च को आयोजित फाइनल मैच खेला जाएगा। 25-25 ओवरों का मैच निर्धारित किया गया है। फाइनल के लिए अंपायर बाहर से बुलाए गए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान केडीसीए सचिव परवेज आलम, उपाध्यक्ष तारिक अनवर, विजय भोतड़ा, संजय किल्ला, वीर रंजन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी