स्नान करने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत
स्नान करने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत
दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत अंतर्गत कुम्हार टोली गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी अंजरुल आ
Publish Date:Wed, 05 Aug 2020 07:51 PM (IST) Author: Jagran
दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत अंतर्गत कुम्हार टोली गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी अंजरुल आलम उर्फ हेंडलु की पुत्री सानिया की नदी के पानी मे नहाने के दौरान मौत हो गई। रोते बिलखते हुए पिता ने बताया कि सानिया बकरी को लाने गई थी। इसी दौरान सहेलियों के साथ नदी के किनारे पानी मे नहाने लगी। लेकिन अचानक नदी के गहरे पानी मे चली गई और डूब गई। सहेलियों की शोर सुनकर जब तक लोगों ने उसे ढूंढकर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्वजन शव को लेकर अंतिम संस्कार करने में जुट गए। घटना पर प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष मिलन सिन्हा, जाप के जिलाध्यक्ष कमरूल जम्मा ,डॉ. अनवर आलम, मालचन्द साह आदि ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।