रेलवे लाइन किनारे रात भर पड़ा रहा महिला का शव

किशनगंज। किशनगंज-कटिहार रेलखंड पर खगड़ा रेल गुमटी के निकट किलोमीटर संख्या 89/0 के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 12:09 AM (IST)
रेलवे लाइन किनारे रात भर पड़ा रहा महिला का शव
रेलवे लाइन किनारे रात भर पड़ा रहा महिला का शव

किशनगंज। किशनगंज-कटिहार रेलखंड पर खगड़ा रेल गुमटी के निकट किलोमीटर संख्या 89/0 के समीप डाउन लाइन किनारे एक महिला का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सोमवार रात को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी टीम ने घटनास्थल टाउन थाना क्षेत्र का बताते हुए एक जवान को तैनात कर वापस लौट गई। जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक के द्वारा टाउन थाने की पुलिस को घटना से अवगत कराया। लेकिन लापरवाही ऐसी कि रात भर शव रेलवे लाइन किनारे पड़ा रहा। सुबह लगभग आठ बजे टाउन पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां मृतका की शिनाख्त पूर्णिया निवासी नुरूल की पुत्री जोहरा खातून के रूप में की गई। वहीं इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार रात को 8.40 बजे टाउन थाना की पुलिस को जानकारी दी गई थी।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात को खगड़ा रेल गुमटी के निकट शव बरामदगी की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी भी सदल बल मौके पर पहुंचे। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा शव की शिनाख्त नहीं किए जाने पर अज्ञात मान लिया गया। शव को देखकर प्रथम ²ष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान किसी अज्ञात ट्रेन के चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं घटना स्थल कार्यक्षेत्र से बाहर होने की बात कह एक जवान को मौके पर तैनात कर आरपीएफ अधिकारी भी वापस लौट गए और रात्रि 8.40 बजे टाउन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। लेकिन सूचना के बावजूद पुलिस ने सुध नहीं ली। हालांकि रात्री दो से तीन बजे के बीच टाउन थाना की रात्री गस्ती टीम मौके पर पहुंची। लेकिन शव को सुरक्षित करना भी मुनासिब नहीं समझी। नतीजतन घंटों युवती का शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने शव की पहचान पूर्णिया निवासी 32 वर्षीय जोहरा खातून पिता नुरुल के रूप में की। परिजनों ने बताया कि जोहरा मानसिक रूप से बीमार थी और सोमवार को खगड़ा स्थित परिजन के घर आई थी। लेकिन शाम के वक्त वह अचानक गायब हो गई थी। बहरहाल परिजनों के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोट -

मामला संज्ञान में आते ही जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

- कुमार आशीष, एसपी।

chat bot
आपका साथी