सात निश्चय योजना के कार्यों को ले जांच दल गठित

संवाद सहयोगी किशनगंज सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्य कराए जा रहे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 12:09 AM (IST)
सात निश्चय योजना के कार्यों को ले जांच दल गठित
सात निश्चय योजना के कार्यों को ले जांच दल गठित

संवाद सहयोगी, किशनगंज : सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्य कराए जा रहे हैं। जिसमें ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की पूर्ति करना शामिल है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग शुद्ध जल पीकर स्वस्थ रहें। हर घर नल का जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कई वार्डों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम पूरा किया गया है।

यह जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि हर घर नल का जल योजना के तहत कार्य किए गए हैं। इस योजना का लाभ कितने लोगों तक पहुंचा है। योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की जांच कराया जाएगा। इस जांच से यह स्पष्ट होगा कि लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल का लाभ किस स्तर तक पहुंच रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंड के कुल 277 वार्डों में हर घर नल जल योजना का कार्य पूर्ण हो गया है। कार्य पूर्ण हो चुके वार्डों के लिए जांच दल गठित किए गए हैं। इस जांच दल में शामिल पदाधिकारी किशनगंज प्रखंड के हालामाला, दौला, गाछपाड़ा और बहादुरगंज प्रखंड के मोहम्मद नगर, देशियाटोली के साथ डोहर पंचायत के वार्डों का निरीक्षण करेंगे। टेढ़ागाछ प्रखंड के धवेली, हककोल, चिल्हनियां और कोचाधामन प्रखंड के तेघरिया, कठामठा के साथ हिम्मतनगर पंचायत के वार्डों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही दिघलबैंक प्रखंड के ईकरा, धनतोला, धनगढ़ा और ठाकुरगंज प्रखंड के सखुआडाली, पटेशरी, पथरिया पंचायत के वार्डों का जांच होना है। इसके अलावा पोठिया प्रखंड के रायपुर, छतरगाछ और मिर्जापुर पंचायत में नल जल योजना का कार्य पूर्ण हुए वार्डों का जांच किया जाएगा।

-------------------

हर घर नल का जल योजना के तहत पूर्ण हुए कार्यों के जांच को ले प्रखंडवार वार्डों की संख्या

प्रखंड - वार्डों की संख्या

किशनगंज - 38

बहादुरगंज - 36

टेढ़ागाछ - 29

कोचाधामन - 43

दिघलबैंक - 48

ठाकुरगंज - 43

पोठिया - 40

chat bot
आपका साथी