सड़क जर्जर होने से पलासमनी के लोग परेशान

किशनगंज। विकास के इस दौर में भी पलासमनी-रहमानगंज सड़क पर चलने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:51 PM (IST)
सड़क जर्जर होने से पलासमनी के लोग परेशान
सड़क जर्जर होने से पलासमनी के लोग परेशान

किशनगंज। विकास के इस दौर में भी पलासमनी-रहमानगंज सड़क पर चलने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से निकल कर पैक टोला पलासमनी होते हुए एनएच 327 ई स्थित आजाद चौक में पहुंचने तक जर्जर गढ्ढानुमा सड़क की बदहाली पर आंसू बहाते हैं। प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का डंस झेल रहा यह सड़क बरसात में कौन कहे सुखाड़ में भी राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।फलस्वरूप लोगों को घूमकर आवाजाही करना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना माने तो इस सड़क की पीसीसी या पक्कीकरण के लिए पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय विधायक व माननीय सांसद से भी गुहार लगाया गया।परन्तु हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।जिससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक तौसीफ आलम से इस महत्वपूर्ण सड़क को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी