बहादुरगंज-भाटाबाड़ी सड़क खलिहान में तब्दील

किशनगंज। बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय से भाटाबाड़ी तक जाने वाली सड़क खलिहान में तब्दील हो गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 10:06 PM (IST)
बहादुरगंज-भाटाबाड़ी सड़क खलिहान में तब्दील
बहादुरगंज-भाटाबाड़ी सड़क खलिहान में तब्दील

किशनगंज। बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय से भाटाबाड़ी तक जाने वाली सड़क खलिहान में तब्दील हो गई है। सड़क के ऊपर से कालीकरण पूरी तरह उखड़ चुका। अंदर का स्टोन चिप्स का भी दूर दूर तक पता नहीं है। जहां तहां सिर्फ गड्ढे दिख रहे हैं। कहीं-कहीं तो सड़क पर तीन चार फीट तक जमीन धंस चुका है। जिस कारण हल्की बारिश में भी सड़क तालाब मे तब्दील हो जाता है्र । ऐसे मे कभी फर्राटे मारते वाहन आजकल उबड़ खाबड़ रास्ते पर धीरे-धीरे चलने को विवश है।

भौगोलिक ²ष्टिकोण से यह सड़क प्रखंड के पश्चिमी भाग की रीढ़ कही जाती है। इसके अलावा यह सड़क टेढागाछ प्रखंड को बहादुरगंज से सीधे तौर पर जोड़ती है। इसके बावजूद लंबे अर्से से ध्वस्त सड़क पर आवागमन के लिए दुरूस्त नहीं कराया जा सका। टावर चौक भाटाबाड़ी के रफीक आलम, जलील अहमद, इस्लामउदीन, बांसवाड़ी झीगांकांटा के फारूक आलम, हसमत आलम, बिष्णु प्रसाद आजाद आलम, भाटाबाड़ी हाट के मिसकात आलम, हैदर आलम, रिजवान आलम, अहमद आलम सहित अन्य ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों से बाइक से चलना भी दूभर हो गया है। सड़क पूरी तरह खेत खलिहान में तब्दील हो गया है। सड़क की बदतर स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है। जबकि सड़क की दशा के चलते बाइक भी खराब हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने खलिहान बने इस सड़क की सूरत बदलने की गुहार लगाई है। ताकि ग्रामीणों को आवाजाही मे सहूलियत हो सके।

chat bot
आपका साथी