छगलिया जाने वाली सड़क से आवागमन में हो रही परेशानी

किशनगंज। दामलबाड़ी धुलाबाड़ी चौक से मोतीहारा तालुका छगलिया जाने वाली सड़क पथ पूरी तरह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:11 AM (IST)
छगलिया जाने वाली सड़क से 
आवागमन में हो रही परेशानी
छगलिया जाने वाली सड़क से आवागमन में हो रही परेशानी

किशनगंज। दामलबाड़ी धुलाबाड़ी चौक से मोतीहारा तालुका छगलिया जाने वाली सड़क पथ पूरी तरह कच्ची होने के कारण जर्जर हो गया है। स्थानीय लोग इस सड़क पथ के पक्कीकरण की मांग कर रहे हैं। कच्ची सड़क होने के कारण दामलबाड़ी, परलाबाड़ी व मोतिहारी तालुका यानि तीन पंचायतों के ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। लगभग दो किलोमीटर सड़क के कच्ची रहने आठ से दस हजार की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित होते आ रहे हैं।

इस बाबत दामलवाड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शोएब अंसारी ने बताया कि सड़क पक्कीकरण होने से काफी लोगों को फायदा होगा। बरसात के दिनों में आवागमन मुश्किल हो जाता है। खासकर वाहनों को काफी दिक्कत होती है। जगह जगह कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाता है । जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दामलवाड़ी से दूसरे पंचायत में पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि लंबे अरसे से लोग इस पथ के पक्की करण की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक पथ पक्की करण की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी