समर्थ, इशिका, धानी व श्लोक बने चैंपियन

किशनगंज। जिला शतरंज संघ द्वारा शनिवार देर शाम को शतरंज प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:28 PM (IST)
समर्थ, इशिका, धानी व श्लोक बने चैंपियन
समर्थ, इशिका, धानी व श्लोक बने चैंपियन

किशनगंज। जिला शतरंज संघ द्वारा शनिवार देर शाम को शतरंज प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दो दर्जन बाल प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता व वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अपने-अपने विभागों में बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के समर्थ मित्तल व श्लोक कुमार और सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा इशिका केजरीवाल व धानी अग्रवाल चैंपियन बने।

समर्थ मित्तल के बाद पीहू रीवा अग्रवाल, सार्थक कुमार, वैदिक साहा, कुंज जैन ने अपनी जगह बनाई। जबकि इशिका केजरीवाल के बाद सभ्य अग्रवाल, रौनक साहा, अयान अग्रवाल, अनाया अग्रवाल, आरव अग्रवाल व तनय अग्रवाल ने क्रमश: अपनी अपनी जगह बनाई। अपने विभाग में धानी अग्रवाल ने क्रमश: रूपीका जैन, साध्वी साहा, वेदांश कुमार साहा, सभ्य कुमार एवं आयन बर्मन को पीछे छोड़ते हुए चैंपियन बनी। इसी तरह अपने विभाग में श्लोक कुमार , अनिक बर्मन, रचित बिहानी एवं प्रत्यूशी जैन को पीछे छोड़ते हुए अव्वल सिद्ध हुए।

विजेता खिलाड़ियों को संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजकरण दफ्तरी सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी। मौके पर डॉ. राजकरण दफ्तरी ने कहा कि यह परम बुद्धिमतापूर्ण एक सुरक्षित खेल है, जिसे इस संकटमय कोरोनाकाल में भी संघ द्वारा अपने खिलाड़ियों को निरंतर ऑनलाइन आयोजित कराया जा रहा है। ताकि अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए भी उनका हौसला बुलंद रह सके साथ ही उनकी दक्षता में भी वृद्धि हो सके। इस विषम परिस्थिति के मद्देनजर इस नई योजना में शामिल होने वाले सारे प्रतिभागीगण एवं उनके अभिभावक अत्यंत बधाई के पात्र हैं।

chat bot
आपका साथी