सिलीगुड़ी और राधिकापुर के बीच दैनिक डेमू ट्रेन सेवाएं पुनर्बहाल

पूर्वोत्तर सीमा रेल ने यात्रियों की मांग पूरी करते हुए सिलीगुड़ी जंक्शन और राधिकापुर के बीच एक जोड़ी दैनिक डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:29 PM (IST)
सिलीगुड़ी और राधिकापुर के बीच दैनिक डेमू ट्रेन सेवाएं पुनर्बहाल
सिलीगुड़ी और राधिकापुर के बीच दैनिक डेमू ट्रेन सेवाएं पुनर्बहाल

संवाद सहयोगी, किशनगंज : पूर्वोत्तर सीमा रेल ने यात्रियों की मांग पूरी करते हुए सिलीगुड़ी जंक्शन और राधिकापुर के बीच एक जोड़ी दैनिक डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अगरतला और सिकंदराबाद के बीच परिचालित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को और 10 फेरों के लिए बढ़ाया गया है। इसके अतिरिक्त कटिहार और राधिकापुर के बीच दो जोड़ी दैनिक पैसेंजर स्पेशल ट्रेने और डिब्रुगढ़ व अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच वाया धुबड़ी एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी।

ट्रेन नंबर 05727 कटिहार-राधिकापुर पैसेंजर स्पेशल आज से प्रतिदिन चलेगी जो कटिहार से 06.30 बजे रवाना होगी और राधिकापुर 09.25 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05728 राधिकापुर - कटिहार पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन राधिकापुर से 10.10 बजे रवाना होगी और कटिहार 13.15 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 05729 कटिहार - राधिकापुर पैसेंजर स्पेशल आज से प्रतिदिन चलेगी जो कटिहार से 13.40 बजे रवाना होगी और राधिकापुर 16.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05730 राधिकापुर - कटिहार पैसेंजर स्पेशल राधिकापुर से 19.20 बजे रवाना होगी और कटिहार 22.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 07508 सिलीगुड़ी जंक्शन - राधिकापुर डेमू स्पेशल भी आज से प्रतिदिन चलेगी जो सिलीगुड़ी से 17.45 बजे रवाना होगी और राधिकापुर 23.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 07507 राधिकापुर -सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू स्पेशल मंगलवार से प्रतिदिन चलेगी जो राधिकापुर से 06.30 बजे रवाना होगी और सिलीगुड़ी 12.30 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 07030/07029 सिकंदराबाद - अगरतला - सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल की सेवाएं प्रत्येक दिशा में और 10 फेरे बढ़ा दी गई हैं। ट्रेन सिकंदराबाद से 29 नवंबर, 6, 13, 20 और 27 दिसंबर 2021, 3, 10, 17, 24 और 31 जनवरी 2022 (सोमवार) को चलेगी। वापसी में ट्रेन अगरतला से 3, 10, 17, 24 एवं 31 दिसंबर 2021, 7, 14, 21, 28 जनवरी 2022 और 4 फरवरी 2022 को चलेगी।

chat bot
आपका साथी