ढोल नगाड़ों व माता के जयकारे के साथ विसर्जन हुआ प्रतिमा

किशनगंज। प्रतिमा विसर्जन के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्र हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:44 PM (IST)
ढोल नगाड़ों व माता के जयकारे के साथ विसर्जन हुआ प्रतिमा
ढोल नगाड़ों व माता के जयकारे के साथ विसर्जन हुआ प्रतिमा

किशनगंज। प्रतिमा विसर्जन के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्र हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। इससे पहले नवरात्र के अंतिम दिन महिलाओं ने माता के साथ सिदूर होली खेल विदाई दी। जिले में दर्जनों जगहों पर भव्य पंडालों के साथ ही माता रानी की आकर्षक प्रतिमाओं को स्थापित किया गया था। जिसको लेकर छह पूजा को पट खुलने के साथ ही पूजा पंडालों में धीरे-धीरे लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी।

अष्टमी, नवमी को पूरे शहर में लोग अपने स्वजनों के साथ पूजा पंडाल घूमते नजर आए। पिछले साल कोरोना भेंट के बाद इस बार लोग पूजा घूमने को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। खासकर नवमी को सुबह से ही पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं शाम ढलते ही पूजा घूमने निकले लोगों के कारण पूजा पंडालों में लोगों की खचाखच भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे नवरात्र के अंतिम दिन महिलाओं ने माता के साथ सिदूर होली खेल माता को विदाई दी। वहीं प्रशासन भी पूजा में सुरक्षा को लेकर काफी सर्तक नजर आए। पूजा पंडालों से लेकर चौक-चौराहों पर दिन से ही पुलिस जवानों की तैनाती देखने को मिली। शुक्रवार को विजायदशमी को माता रानी के प्रतिमा को विसर्जन के साथ ही हर्षोल्लास के साथ पूजा संपन्न हो गयी। इस दौरान प्रतिमा विसर्जन को लेकर खगड़ा स्थित देव घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। इसके अलावे रमजान नदी में भी कई प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया। देर शाम विसर्जन को लेकर पूजा कमेटियों द्वारा निकाले गए जुलूस में भक्ति गीतों बजाए जाने और ढोल नगाडों की धुन पर युवाओं की टोली काफी झूमते नजर आए। बीच- बीच में माता रानी की जायकारों के कारण पूरा शहर जयकारों से गुंजायमान रहा। विसर्जन जुलूस के दौरान किसी जगह से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी