झुनकी चौक से चिचोरा झार की मुख्य सड़क बदहाल

संवाद सूत्र टेढ़ागाछ (किशनगंज) टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित झुनकी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:17 PM (IST)
झुनकी चौक से चिचोरा झार की मुख्य सड़क बदहाल
झुनकी चौक से चिचोरा झार की मुख्य सड़क बदहाल

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित झुनकी चौक से चिचोरा झार जाने वाली मुख्य सड़क का हाल बदहाल है। सड़क जगह-जगह पर गढ्डे में तब्दील हो चुकी है। राहगीरों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। राहगीरों का कहना है कि मिनटों का सफर हमें घंटों में पूरा करना पड़ता है।

पठान टोली निवासी समाजसेवी सेहरुल आलम ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय सांसद एवं विधायक के समक्ष सड़क की मरम्मत कराने की बात रखी गई है। संवेदक द्वारा सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया। इस सड़क से चिचोराझार, खनियाबाद, बैरिया, वैसा टोली, पठान टोली, पिपरा आदि दर्जनों गांव इस सड़क से जुड़े हुए हैं। संवेदक द्वारा सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया। इस सड़क से चिचोराझार, खनियाबाद, बैरिया, वैसा टोली, पठान टोली, पिपरा आदि दर्जनों गांव इस सड़क से जुड़े हुए हैं, जिन्हें अक्सर प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय जाने के लिए इस जर्जर सड़क पर चलना उनकी मजबूरी है। खराब और बदहाल सड़क होने के कारण टैंपो चालक भी सवारी लेकर चलने में डरते हैं। खराब सड़क होने के कारण बारबार दुर्घटना होती रहती है। नियमित रूप से सवारी गाड़ी का परिचालन अभी बिल्कुल ठप है। इस क्षेत्र के लोगों को सवारी गाड़ी नहीं मिलने से पैदल ही आवाजाही करना उनकी विवशता बन गई है। राहगीर संतोष पंडित, मनसब आलम, तौसीफ आलम, सुरेश हरिजन, मनोज हरिजन आदि लोगों की प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग है कि जल्द इस सड़क को आने-जाने योग्य बनाया जाए ताकि इस क्षेत्र का विकास और तेजी से हो।

chat bot
आपका साथी