फिट इंडिया फ्रीडम रन को लेकर बच्चों की निकाली गई रैली

किशनगंज। नेहरु युवा केंद्र किशनगंज की पहल पर शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय समेसर परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:39 PM (IST)
फिट इंडिया फ्रीडम रन को लेकर  बच्चों की निकाली गई रैली
फिट इंडिया फ्रीडम रन को लेकर बच्चों की निकाली गई रैली

किशनगंज। नेहरु युवा केंद्र किशनगंज की पहल पर शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय समेसर परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नेहरु युवा केंद्र के लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक शाहजहां अंसारी और उप निदेशक अमल किशोर पासवान ने संयुक्त रूप से विधिवत इस फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारंभ किए। वहीं कार्यक्रम में शामिल युवाओं के बेहतर भविष्य की शुभकामना दिए। इस मौके पर ही एनवाइवी धीरज कुमार सिन्हा और निधि शिरीन ने आमजन को जीवन में फिट रहने के कई महत्वपूर्ण टिप्स बतायें। इससे पहले फिट इंडिया के तहत फ्रीडम रन कार्यक्रम में शामिल सैकडों युवाओं ने बैनर व तिरंगा के साथ भाग लिया एवं भारत माता की जय के नारे लगाए। मौके पर धीरज सिन्हा ने बताया कि रोज सुबह करें योग और रहें निरोग के फार्मूले पर चलकर ही जीवन में सेहत को फिट रखा जा सकता है। फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का असली उद्देश्य भी युवा शरीर को फिट रखकर देश व समाज सेवा को अंजाम देना है। फ्रीडम रन के दौरान भागीदार बने तमाम युवाओं ने इस संदेश व अपील को जन - जन तक ले जाने की जिम्मेदारी ली है, जो फिट इंडिया फ्रीडम रन के आयोजन से संभव हो सकता है। फ्रीडम रन के दौरान स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर दिलीप राय, मास्टर तारिक अनवर, मास्टर रविन्द्र कुमार, रंजीत सिन्हा सहित स्कूल के सैंकड़ों छात्र- छात्राएं शामिल थे।

chat bot
आपका साथी