आज तक चलेगा पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया

किशनगंज । जिले के चार सीटों पर तीसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है। सात नवंबर को किश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:18 PM (IST)
आज तक चलेगा पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया
आज तक चलेगा पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया

किशनगंज । जिले के चार सीटों पर तीसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है। सात नवंबर को किशनगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1668 केंद्रों पर मतदान होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार आज से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं, दिव्यांगों और कोराना संक्रमित या प्रभावित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। इसके लिए नियमानुसार विहित प्रपत्र 12 डी में आवेदन फॉर्म लिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा पोस्टल बैलट सेवा को चुनने वाले मतदाताओं के आवास पर जाकर मतदान संचालन हेतु पोलिग पार्टी का गठन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा में दो तिथि निर्धारित की गई। मतदान दल में सेक्टर अधिकारी, बूथ स्तर अधिकारी, मतदान पदाधिकारी के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान दल यानी पोलिग पार्टी निर्धारित तिथि पर संबंधित मतदाताओं के आवास पर जाकर मतपत्र के लिए आवश्यक प्रपत्र 13 क, 13ख, 13 ग और 3घ देकर मत प्रयोग करा सील बंद मतपत्र कलेक्ट करेंगे। निर्वाचक की पहचान तथा निर्वाचक घोषणा पत्र (13 क) को अभिप्रमाणित करने का दायित्व मतदान अधिकारी का होगा। हरेक परिस्थिति में मत की गोपनीयता रखने की अनिवार्यता निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा पोस्टल बैलेट के लिए र्निधारित की गई तिथि इस प्रकार है। 52 बहादुरगंज विधानसभा और 53 ठाकुरगंज विधानसभा में 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को एवं 54 किशनगंज विधानसभा में और 55 कोचाधामन विधानसभा में 26 अक्टूबर व 28 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मतदान की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी