आवाम के खिलाफ है यह कानून : पप्पू यादव

किशनगंज। एनआरसी एनपीआर व सीएए को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 10:04 PM (IST)
आवाम के खिलाफ है यह कानून : पप्पू यादव
आवाम के खिलाफ है यह कानून : पप्पू यादव

किशनगंज। एनआरसी, एनपीआर व सीएए को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार का पुरजोर विरोध किया। उन्होने कहा कि सरकार एक जाति विशेष के लोगों पर जबरन एनआरसी, एनपीआर व सीएए जैसे काले कानून को थोपकर देश की शांति को भंग करना चाहती है। जिसे हमलोग कभी कामयाब नहीं होने देंगें।

पप्पू यादव ने कहा कि यह कानून हिदुस्तान की जनता और गरीब आवाम के खिलाफ है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ट्यूनिग सही नहीं है। पीएम कुछ कहते हैं और गृह मंत्री कुछ और कहते हैं। आज पूरा देश सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। उन्हें जनता की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। यह लड़ाई हिन्दु और मुसलमानों की नही हैं। भाईचारे और संविधान बचाने की लड़ाई है। इस दौरान जाप के प्रदेश महासचिव मुसब्बिर आलम, मु. अनवर के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी