पुलिस अधिकारी संक्रण के शिकार

संवाद सहयोगी किशनगंज टाउन थाना में तैनात एक पुलिस अधिकारी के कोरोना संक्रमित हो गए ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:20 PM (IST)
पुलिस अधिकारी संक्रण के शिकार
पुलिस अधिकारी संक्रण के शिकार

संवाद सहयोगी, किशनगंज : टाउन थाना में तैनात एक पुलिस अधिकारी के कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना संक्रमित पाये जाने से उनके बीच भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।

गुरुवार को पीड़ित पदाधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जांच के बाद उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसके बाद उनके संपर्क में आनेवाले पुलिसकर्मियों के बीच भय का वातावरण व्याप्त हो गया। शनिवार को घटना से भयभीत दर्जनों पुलिस कर्मी कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। सभी कर्मी अपना कोरोना जांच करा कर भय को दूर करना चाहते थे। सभी कर्मियों ने बारी बारी से कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दे दिया। जांच में शेष कर्मियों का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनलोगों ने राहत की सांस ली। बताते चलें कि अबतक टाउन थाना में तैनात लगभग एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी और कर्मी कोरोना रोग से ग्रसित हो चुके हैं। हालांकि समुचित इलाज के बाद सभी स्वस्थ्य हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी