पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 हजार लीटर शराब की खेप जब्त

किशनगंज। किशनगंज पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में 24 घंटे के दौरान बंगाल स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 07:18 PM (IST)
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 
हजार लीटर शराब की खेप जब्त
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 हजार लीटर शराब की खेप जब्त

किशनगंज। किशनगंज पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में 24 घंटे के दौरान बंगाल से तस्करी कर ला जा शराब लदे सात वाहनों को जब्त किया गया। पांच ट्रक और दो पिकअप वैन से कुल 11088 लीटर शराब के साथ तस्करी में लिप्त तीन लाइनर सहित कुल 10 तस्करों को भी दबोचा गया। जब्त शराब रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्ल्यू और मैकडॉवेल ब्रांड का है।

गिरफ्तार तस्कर सलमान खान, हबीबुर रहमान, हितेश कुमार, आकाश तिवारी, सौरभ राय, रंजीत उरांव, संते पासवान, विष्णु साह, विजय होरो और सदरूल जोहा के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शराब तस्करी की सूचना पर एसपी कुमार आशीष ने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम के सदस्यों ने बुधवार शाम से बहादुरगंज और कोचाधामन थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाल बिछाया और वाहन जांच तेज कर दी। जांच के दौरान सर्वप्रथम डब्ल्यूबी 3 एफ 1007 नंबर की पिकअप वैैन से 432 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके कुछ ही देर बाद यूपी -16 सीटी 7031 की ट्रक से 1757 लीटर और डब्ल्यूबी 83 0896 से 2656 लीटर शराब बरामद किया गया। इस ट्रक से शराब उतारने का काम चल ही रहा था कि एनएच 327 ई से एमएच 43 वाई 8564 नंबर की कंटेनर से 1854 लीटर और एचआर 55 एएच 0896 से 2859 लीटर शराब फिर जब्त किया गया। इसके बाद डब्ल्यूबी 41 एफ 6754 नंबर की डीसीएम ट्रक से 1530 लीटर शराब की बरामदगी हुई।

एसपी कुमार आशीष ने शराब बरामदगी को लेकर गठित टीम में शामिल एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एएसआइ मजहरुल हक, गोपालजी दुबे, कुमार, विनोद कुमार, विजय पंडित, तकनीकी शाखा के सुमित कुमार सहित छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों और चौकीदारों को पुरस्कृत करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी