बॉर्डर एरिया में ज्वाइंट पेट्रोलिग कर किया गया एरिया डोमिनेशन

किशनगंज। विधानसभा चुनाव को लेकर अ‌र्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस जवानों पेट्रोलिग फ्लैगमार्च एवं एरिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 08:13 PM (IST)
बॉर्डर एरिया में ज्वाइंट पेट्रोलिग कर 
किया गया एरिया डोमिनेशन
बॉर्डर एरिया में ज्वाइंट पेट्रोलिग कर किया गया एरिया डोमिनेशन

किशनगंज। विधानसभा चुनाव को लेकर अ‌र्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस जवानों पेट्रोलिग, फ्लैगमार्च एवं एरिया डोमिनेशन लगातार जारी है। सीमाव‌र्त्ती थानों की पुलिस और एसएसबी जवान भी बॉर्डर एरिया में हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसी क्रम में बुधवार को सुखानी थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एसएसबी एवं पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन किया गया। साथ ही भारत-नेपाल सीमा के सुखानी बॉर्डर पर ज्वाइंट पेट्रोलिग भी की गई। नो मेंस लैंड और सीमाव‌र्त्ती इलाकों में पेट्रोलिग कर भयमुक्त वातावरण में मतदान की अपील की गई।

वहीं शराब तस्करी को लेकर छापेमारी अभियान भी संयुक्त रूप से चलाया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सुखानी थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने किया। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर एसएसबी के साथ पेट्रोलिग की गई है। थानाक्षेत्र के तातपौआ, गम्भीरगढ़, पानीडूबी और साबोडांगी में एरिया डोमिनेशन किया गया। पानीडूबी आदिवासी टोला में शराब तस्करी को लेकर छापेमारी की गई। हालांकि इस दौरान पुलिस को किसी प्रकार का भी शराब तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री नही मिला। एरिया डोमिनेशन के दौरान ही मतदाताओं को कोविड-19 को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया। कोरोना संक्रमण के दौर में सुरक्षित मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया,तथा बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी