जिले की सीमा से सटे इलाकों में बढ़ाई गई पुलिस की निगरानी

किशनगंज। निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस हर संभव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 06:31 PM (IST)
जिले की सीमा से सटे इलाकों
में बढ़ाई गई पुलिस की निगरानी
जिले की सीमा से सटे इलाकों में बढ़ाई गई पुलिस की निगरानी

किशनगंज। निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। नेपाल और बंगाल के साथ साथ पूर्णिया और अररिया जिले से लगने वाली 58 स्थानों को चिह्नित किया गया है। इन स्थानों में विशेष रूप से सुरक्षा बरती जा रही है जिसमें नेपाल के साथ लगने वाले 36 स्थान, बंगाल के साथ लगने वाले 16 स्थान और पूर्णिया - अररिया के साथ लगने वाले 6 स्थानों को चिन्हित करते हुए उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन स्थानों पर पुलिस बल के साथ अ‌र्द्धसैनिक बल की टुकड़ियां तैनात रहेगी। एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। बंगाल व नेपाल के पुलिस अधिकारियों ने भी शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने को लेकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। चुनाव को लेकर चिन्हित चेक पोस्टों में चेकिग अभियान शुरु कर दिया गया है। शराब की तस्करी की आशंका को लेकर भी विशेष रूप से चेकिग अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी