अभियान चला छह तस्कर समेत 112 लोगों को किया गिरफ्तार

किशनगंज। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस द्वारा अगस्त में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 09:36 PM (IST)
अभियान चला छह तस्कर समेत 
112 लोगों को किया गिरफ्तार
अभियान चला छह तस्कर समेत 112 लोगों को किया गिरफ्तार

किशनगंज। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस द्वारा अगस्त में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गईं कार्रवाई में छह अंतरराज्यीय तस्कर, शातिर बदमाश सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में 112 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य मामलों के 108 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

जबकि पुलिस ने अंतरराज्यीय ऊंट तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 23 ऊंटों को जब्त कर गिरोह के छह सदस्यों को जेल भेजा। इसके अलावा तीन देसी कट्टा, छह कारतूस जब्त किया गया। इसके साथ ही 316 लीटर देसी और विदेशी शराब, 115.270 किलो गांजा, 16 वाहन, 240 पैकेट यूरिया, 23,200 रुपये नगदी व 11 मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान 752 वाहनों से 6,32,800 रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गई। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए 47,100 रुपये जुर्माना वसूले गए। यह जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए किशनगंज पुलिस वचनबद्ध है। अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए लगातर कार्रवाई कर शातिर बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी