आतंकी कनेक्शन उजागर होने के बाद स्थानीय पुलिस अलर्ट

किशनगंज। स्पेशल सेल के द्वारा दिल्ली में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ उर्फ अली अहमद नूरी का किशनगंज कनेक्शन उजागर होने के बाद किशनगंज पुलिस अलर्ट मोड में है। हालांकि मामला उजागर होने के बाद से अब तक किसी भी जांच एजेंसी ने किशनगंज पुलिस से संपर्क नहीं साधा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:54 PM (IST)
आतंकी कनेक्शन उजागर होने
के बाद स्थानीय पुलिस अलर्ट
आतंकी कनेक्शन उजागर होने के बाद स्थानीय पुलिस अलर्ट

किशनगंज। स्पेशल सेल के द्वारा दिल्ली में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ उर्फ अली अहमद नूरी का किशनगंज कनेक्शन उजागर होने के बाद किशनगंज पुलिस अलर्ट मोड में है। हालांकि मामला उजागर होने के बाद से अब तक किसी भी जांच एजेंसी ने किशनगंज पुलिस से संपर्क नहीं साधा है। इसके बावजूद भी किशनगंज पुलिस सतर्कता बरत रही है।

दिल्ली पुलिस या खुफिया एजेंसियों के द्वारा संपर्क किये जाने पर किशनगंज पुलिस उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। जानकारी देते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अब तक किसी भी खुफिया एजेंसी के किशनगंज पहुंचने की सूचना नहीं है। लेकिन त्योहार और चुनाव को लेकर पुलिस पूर्व से ही अलर्ट मोड में है। सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है। सुरक्षा को लेकर एहतियातन नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समाचार माध्यमों के द्वारा आतंकी के किशनगंज कनेक्शन की जानकारी मिली है। जो कि हैरान कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले के बांग्लादेश व नेपाल से सटे होने के कारण सुरक्षा के ²ष्टिकोण से अति संवेदनशील माना जाता है। लेकिन ताजा मामला उजागर होने के बाद पुलिस भी अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरत रही हैं। पुलिस पूरे मामले में गोपनीयता बरत रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। लेकिन पूरी गोपनीयता बरतते हुए मामले की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी