रंगोली बना मतदाताओं को जागरुक कर रहीं जीविका दीदियां

किशनगंज। स्वीप कोषांग के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जीविका दीदियों ने अनूठी पहल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 07:27 PM (IST)
रंगोली बना मतदाताओं को जागरुक कर रहीं जीविका दीदियां
रंगोली बना मतदाताओं को जागरुक कर रहीं जीविका दीदियां

किशनगंज। स्वीप कोषांग के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जीविका दीदियों ने अनूठी पहल की शुरुआत की है। जीविका समूह की महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में रसिया पंचायत के खानाबाड़ी में जीविका समूह की महिलाओं ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस अवसर पर जीविका समूह की सदस्यों ने मतदान की महत्ता के बारे में लोगों को बताया।

समूह की सीएम अदिति कुमारी ने बताया कि रंगोली बनाकर जागरूकता कार्यक्रम को रोचक बनाने का प्रयास किया गया है, ताकि मतदान में आम नागरिक अपनी भूमिका के बारे में जान पाएं। इस दौरान मतदान के दिन पहले वोट फिर घर का काम करने की अपील की गई। मतदान के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने के प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जीविका की वीआरपी गायत्री कुमारी, अनीता दास, कल्पना देवी, पोली दास, सुचिता रानी दास, भारती रानी दास ,आशा देवी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी