एसएसबी ने एनसीसी छात्रों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

एसएसबी 19वीं बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज के एसएसबी अधिकारियों एवं जवानों द्वारा चल रहे स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को एनसीसी कैडेट के बचों के साथ रैली निकालकर स्वछता के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 12:09 AM (IST)
एसएसबी ने एनसीसी छात्रों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान
एसएसबी ने एनसीसी छात्रों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज(किशनगंज): एसएसबी 19वीं बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज के एसएसबी अधिकारियों एवं जवानों द्वारा चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को एनसीसी कैडेट के बच्चों के साथ रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया। ठाकुरगंज पावर हाउस स्थित मुख्यालय से लेकर ब्लाक रोड होते हुए रेलवे स्टेशन तक जगह-जगह साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान मुख्यालय के साथ-साथ सभी समवाय मुख्यालय एवं बीओपी में एसएससी जवानों द्वारा आसपास के नागरिक एवं स्कूली बच्चों के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद अभियान में शामिल जवानों एवं स्कूली छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय, बीआरसी, आईसीडीएस आदि कार्यालय के बाहरी हिस्से में सफाई कर भातडाला चौक, श्रीराम जानकी मंदिर आदि पर सफाई अभियान चलाते ठाकुरगंज स्टेशन पहुंच रेलवे प्लेटफार्म व ट्रेक आदि पर सफाई अभियान चलाया गया। इस क्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री के द्वारा जारी इस महाअभियान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अपने घरों सहित आसपास के स्थानों को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान चुरली पंचायत के सरपंच राजू पासवान, सहायक सेनानायक डा. भरत कुमार चौधरी, निरीक्षक स्वरूप चंद्र, उपनिरीक्षक त्रिलोक कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक नरेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक दीपांकर विश्वास, सहायक उपनिरक्षक श्याम चंद साहा, सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार सहित एसएसबी के जवान स्कूली छात्र मौजूद थे।

--- भातगांव एसएसबी ने सीमा पर चलाया गश्ती अभियान संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज) : भारत नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव (एफ) कंपनी के जवानों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को सीमा क्षेत्र में गश्ती अभियान चलाया गया। गश्ती अभियान का नेतृत्व एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव (एफ) कंपनी के इंस्पेक्टर पेम थिनले ने किया। उन्होंने बताया कि रूटिग वर्क के तहत सुरक्षा के मद्देनजर एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए भातगांव एसएसबी एफ कंपनी द्वारा भातगांव के इंडो-नेपाल सीमा पर इस गश्त का आयोजन किया गया था।

मालूम हो कि भारत-नेपाल सीमा खुली होने के कारण आतंकवादी संगठन, अवैध कारोबारी व आपराधिक तत्वों द्वारा इस सीमा का इस्तेमाल कर देश के अंदरूनी हिस्सों में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है। भारत-नेपाल सीमा पर आपराधिक गतिविधियों, तस्करी आदि देशद्रोही कार्यों को रोकने के लिए समय-समय पर संयुक्त रूप से दोनों देशों के सुरक्षाकर्मी भी सीमा पर गश्ती करते हैं। आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद करने हेतु एसएसबी द्वारा सीमावासियों को जागरूक भी किया जाता है। देशद्रोहियों तथा तस्करों की पहचान के लिए भी एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों के बीच विश्वास व भाई चारे का माहौल बनाए रखने हेतु कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाती रहती है।

chat bot
आपका साथी