दूसरे दिन भी नहीं मिला युवक का शव

किशनगंज। प्रखंड के मौधो पंचायत के चुनामारी के समीप बूढ़ी कनकई नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन भी नदी से बरामद नहीं किया जा सका जबकि शव की खोजबीन में एनडीआरएफ की टीम जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:22 PM (IST)
दूसरे दिन भी नहीं मिला युवक का शव
दूसरे दिन भी नहीं मिला युवक का शव

किशनगंज। प्रखंड के मौधो पंचायत के चुनामारी के समीप बूढ़ी कनकई नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन भी नदी से बरामद नहीं किया जा सका जबकि शव की खोजबीन में एनडीआरएफ की टीम जुटी है। सोमवार की शाम चुनामारी काजी टोला निवासी मु. जसीम का 18 वर्षीय पुत्र मु. आदिल नहाने के क्रम में बूढ़ी कनकई नदी में डूब गया था। वह गांव के कई साथियों के साथ नदी में नहाने के लिए आया था और नहाते समय वह पानी के धारा में बहा गया। वहीं शव की खोजबीन को लेकर प्रशासनिक अमला व जनप्रतिनिधि जुटे हुए हैं। इसे लेकर अंचल अधिकारी खालिद हसन विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, बसपा जिलाध्यक्ष बाबूल आलम शव बरामद को लेकर काफी प्रयासरत हैं। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी खालिद हसन ने बताया कि मंगलवार की शाम तक एनडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास किया लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका। बुधवार को महाजाल व अन्य तकनीक से शव की खोजबीन की जाएगी। वहीं घटना से स्वजनों में मातम पसरा हुआ है। मु. आदिल चार भाइयों में सबसे बड़ा था।

chat bot
आपका साथी