शिक्षा विभाग आज करेगा 28 विद्यार्थियों को सम्मानित

समाज के लोगों को स्वस्थ शिक्षित और सभ्य बनाने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:23 PM (IST)
शिक्षा विभाग आज करेगा 28 विद्यार्थियों को सम्मानित
शिक्षा विभाग आज करेगा 28 विद्यार्थियों को सम्मानित

संवाद सहयोगी, किशनगंज : समाज के लोगों को स्वस्थ, शिक्षित और सभ्य बनाने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं। जिससे कि इंसानी समाज पूर्ण से नशा मुक्त हो सके और सूबे के विकास में प्रत्येक व्यक्ति अपना सकारात्मक सहयोग दे सके। यह बातें गुरुवार को प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अजित शर्मा ने सर्व शिक्षा कार्यालय में बैठक के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि नशामुक्ति दिवस के दिन 26 नवंबर को शिक्षा विभाग 28 विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेगा। इनमें वैसे विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जो निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किए हैं। इसके अंतर्गत मध्य विद्यालय से चयनित नंदनी कुमारी, राम लाल कुमार, मुसर्रत जहां और उच्च विद्यालय से चयनित सोनी कुमारी, नाजिया प्रवीण, भूमि दास शामिल हैं। सांत्वना पुरस्कार से चयनित ज्योति कुमारी, मु. अरबाज, दानिश रिजा, खुशी प्रवीण, देबोरोती दास, प्रियंका कुमारी सिंह और राधिका कुमारी शामिल हैं। साथ ही प्रतियोगिता में उपस्थित अन्य प्रतिभागियों में स्वीटि कुमारी, मनीश कुमार, आर्यण झा, अनुशका झा, ओम प्रकाश राय, पायल कुमारी, विवेकानंद सिंह, सुरैया खातून, महक रानी, रविरंजन, निकिता कुमारी शर्मा, दीक्षा कुमारी, सानिया प्रवीण, माहिर आलम और फरहान आशमी शामिल हैं।

नशा मुक्ति दिवस को लेकर सुबह आठ बजे से डेमार्केट स्थित मातृमंदिर परिसर से रैली निकाली जाएगी। इस रैली में छात्र नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। कला जत्था की टीम प्रखंड के चौक-चौराहों पर नाटक और संगीत के माध्यम से नशा से होने वाली हानियों के बारे में लोगों को बताएंगे। नशामुक्ति दिवस से संबंधित कार्यक्रम का अनुश्रवण डीपीओ स्थापना मो. अशफाक आलम करेंगे। सभी स्कूलों के विद्यार्थी प्रधानाध्यापक और शिक्षक के मार्गदर्शन में सुबह प्रभातफेरी निकालेंगे। इस दौरान मुख्य रुप से डीपीओ माध्यमिक शिक्षा शौकत अली, जाहेदुर रहमान और चंद्रहास भारती सहित कई कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी