जिले में बढ़ते अपराध पर एसपी ने थानाध्यक्षों को लगाई फटकार

किशनगंज। एसपी कुमार आशीष ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। मंगलवार दो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 07:29 PM (IST)
जिले में बढ़ते अपराध पर एसपी ने थानाध्यक्षों को लगाई फटकार
जिले में बढ़ते अपराध पर एसपी ने थानाध्यक्षों को लगाई फटकार

किशनगंज। एसपी कुमार आशीष ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान एसपी काफी तल्ख दिखे। जिले में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्ष को अपराध पर लगाम लगाने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान आगामी त्योहार और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा किया गया। एसपी ने कहा कि किशनगंज पुलिस भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि त्योहार और पंचायत चुनाव में असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है। इसलिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में अभी से ही सुरक्षा के विशेष इंतजाम करेंगे। गड़बड़ी करनेवाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर अबतक 104 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव लिया गया है। 3978 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है, जिसमें 1823 के विरुद्ध बंधपत्र भर लिया गया है। एसपी ने कहा कि चुनाव के समय प्रत्याशियों के द्वारा वोटरों को प्रभावित करने व प्रलोभन देने के लिए शराब का इस्तेमाल करने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसीलिए सीमा पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाए। चेक पोस्टों में प्रत्येक दिन वाहन चेकिग अभियान चलाएं। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। बंगाल सीमा समीप होने के कारण किशनगंज के रास्ते दूसरे जिलों में शराब की खेप न पहुंचे। इसके लिए प्रत्येक दिन चेक पोस्टों पर वाहन का सघन जांच अभियान चलायें। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए हमें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना नियमों का पालन हर हाल में कराना होगा। पूजा के विसर्जन जुलूस में निर्धारित लोग ही रहेंगे। सभी थानाध्यक्ष शांति समिति की बैठक आयोजित कर पूजा कमेटियों को सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देश की जानकारी देंगे। बैठक के दौरान एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की और समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। बैठक में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, ठाकुरंगज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित सभी थाना एवं ओपी अध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी