शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाने की जिला प्रशासन ने की अपील

किशनगंज । बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:12 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:16 AM (IST)
शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाने की जिला प्रशासन ने की अपील
शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाने की जिला प्रशासन ने की अपील

किशनगंज । बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष ने ईद का पर्व भाईचारगी के साथ अपने-अपने घरों में ही मनाए जाने की अपील की है। अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने जिले में घूम घूम कर व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर अभी जिले में लॉकडाउन लगा है। ऐसे में भीड़ से बचने की आवश्यकता है। सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को पर्व को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। ईद का पर्व शुक्रवार को मनाया जा सकता है। इस दौरान धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रहेंगे और सामाजिक, राजनैतिक, खेल, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन नहीं होंगे। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले, इस पर नजर रखेंगे। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी। ईद पर्व शांति, सौहार्द तथा उल्लास के साथ संपन्न हो इसके लिए असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। जिन क्षेत्रों में पूर्व में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं का इतिहास रहा हो वहां पूर्ण सतर्कता व निगरानी बरती जा रही है। एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर व सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखेंगे। एसपी कुमार आशीष ने जिले वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पर्व-त्योहारों को अपने-अपने घरों में ही अत्यंत एहतियात के साथ मनाएं, डबल मास्क लगाएं। संक्रमण को रोकने के लिए सतर्कता बरतें।

chat bot
आपका साथी