दिव्यांगजनों को सुदृढ़ बनाने को सरकार चला रही कई योजनाएं

किशनगंज। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को राज्य निशक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 06:22 PM (IST)
दिव्यांगजनों को सुदृढ़ बनाने को सरकार चला रही कई योजनाएं
दिव्यांगजनों को सुदृढ़ बनाने को सरकार चला रही कई योजनाएं

किशनगंज। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को राज्य निशक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने जनप्रतिनिधियों एवं दिव्यांगजनों के साथ बैठक की। बैठक कर उन्होंने विभिन्न दिव्यांगता के प्रकार की जानकारी देते हुए शत प्रतिशत निशक्तता प्रमाण पत्र बनाने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जाने वाली लाभ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों की श्रेणी को बढ़ाकर अब 21 श्रेणी में रखा गया है। जिसमें चलंत संबंधी दिव्यांगता, प्रमस्तिष्क घात, बौनापन, अम्ल हमले की पीड़ित, कम दृष्टि, दृष्टिहीनता, श्रवण क्षति, सुनने में कठिनाई, वाक और भाषा दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांता आदि शामिल है।

राज्य निशक्तता आयुक्त ने बताया कि सरकार प्रायोजित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आमजनों को मिलने वाले लाभ से पांच फीसद अधिक लाभ दिव्यांगजनों को दी जाएगी। इसके लिए पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक दिव्यांगजनों के साथ एक समूह का गठन किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांगजनों को जीविका हेतु भी कई योजना बनाई गई है।

------------------

25 हजार से 10 लाख तक दिव्यांगों को मिलेगा ऋण - राज्य निशक्तता आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय विक्लांग वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार एवं आर्थिक कार्यों के लिए कम दर पर ऋण, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कुटीर उद्योग हेतु तीन श्रेणी में 25 हजार से 10 लाख तक का कम दर पर ऋण, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण एवं रोजगार के साथ ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तहत प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु सहयोग, जनधन योजना के तहत आर्थिक समावेश का प्रयास, पेट्रोल पंप के आवंटन में दिव्यांग, शारीरिक दिव्यांग जनों को पांच फीसद आरक्षण के साथ कई अन्य लाभ दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजीविका हेतु संस्थाओं के माध्यम से योजनाएं उपलब्ध कराए जा रहे है। दिव्यांग जनों के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित, प्रखंड प्रमुख मिस्बाबुल हक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कौशल किशोर समेत सभी पंचायतों के मुखिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी