माता गुजरी विवि के छात्रों ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

किशनगंज । विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर माता गुजरी विश्वविद्यालय अधीन माता गुजरी कालेज आफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:30 PM (IST)
माता गुजरी विवि के छात्रों ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
माता गुजरी विवि के छात्रों ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

किशनगंज । विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर माता गुजरी विश्वविद्यालय अधीन माता गुजरी कालेज आफ फार्मेसी की ओर से शनिवार को लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान फार्मासिस्ट के छात्रा-छात्राओं द्वारा मेडिकल कालेज से लेकर धरमगंज तक सड़कों से कूड़े को हटाकर सड़क किनारे ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया। स्वच्छता जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राएं हाथों में सोलोगन लेकर लोगों को टीकाकरण व संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करते नजर आए।

रैली माता गुजरी विश्वविद्यालय से निकलकर पूरबपाली रोड होते हुए धरमगंज होकर मझिया रोड़ तक गयी। इस दौरान रैली में शामिल वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुधार दास ने रैली का मार्ग दर्शन भी किया। साथ ही माता गुजरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस रैली की प्रशंसा भी की। वहीं रैली समापन के उपरांत रैली में शामिल छात्र-छात्राएं वापस माता गुजरी विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। जहां माता गुजरी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. इच्छित भारत ने छात्रों के हौसला बढ़ाया। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में प्रोफोसरों के साथ मिलकर औषधीय गुणयुक्त पेड़ का पौधारोपण किया गया। डा. इच्छित भारत के साथ फार्मेसी के प्रिसिपल डा. सौमेन्दू देव राय, डा. आशिताभ देव राय, प्रोफोसर डा. दिव्येन्दू शील ने भी पौधारोपण किया। इसमें कृष्णचुरा, नीम, आमरा, तुलसी, हल्दी जैसे औषधीय गुण वाले पौधे लगाए गए। वहीं विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर महेशबथना में डा. इच्छित भारत की देखरेख में एमजीएम मेडिकल कालेज के डाक्टर्स के द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां लगभग दो हजार मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। आयोजित शिविर में सामान्य चिकित्सा, बाल रोग चिकित्सा, चर्म रोग चिकित्सा, नेत्र रोग चिकित्सा एवं प्रसूती विभाग की विशेषज्ञों ने भाग लिया। साथ ही मरीजों के जांच के बाद परामर्श के साथ ही मुफ्त दवा उपलब्ध करवाया गया।

chat bot
आपका साथी