बिना मास्क व हेलमेट पहने वाहन चालकों पर करें कार्रवाई : एसपी

- सभी थानाध्यक्षों व सर्किल इंस्पेक्टर को दिया निर्देश संवाद सहयोगी किशनगंज कोरोना वायरस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:13 AM (IST)
बिना मास्क व हेलमेट पहने वाहन चालकों पर करें कार्रवाई : एसपी
बिना मास्क व हेलमेट पहने वाहन चालकों पर करें कार्रवाई : एसपी

- सभी थानाध्यक्षों व सर्किल इंस्पेक्टर को दिया निर्देश

संवाद सहयोगी, किशनगंज

: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर एसपी कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को हेलमेट व मास्क नही पहनने वालों के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। महामारी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बावजूद लोग सजगता नहीं बरत रहे हैं। नतीजतन अब पुलिस को सख्त रूख अख्तियार करना पड़ेगा।

एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र स्थित प्रमुख चौक चौराहों पर वाहन जांच के दौरान हेलमेट और मास्क की भी जांच करेंगे। जांच के दौरान जो वाहन चालक हेलमेट व मास्क के बिना पाया जाएगा, उसका बाइक जब्त कर यातायात नियमों के तहत जुर्माना वसूला जाएगा। पुलिस का रोको टोको अभियान भी जारी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जिले के दुकानदारों के लिए पूर्व से निर्देश जारी है। वैसे ग्राहक जो बिना मास्क लगाए दुकान में खरीदारी करने के लिए आतें हैं उन्हें दुकानदार के द्वारा सामान नहीं दिया जाएगा। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को भी दिशा निर्देश जारी किया गया है। लापरवाही बरतने वाले दुकानदार और पंप संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी