सीमा पर एससबी व नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स ने की संयुक्त गस्ती

किशनगंज। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन के सिघीम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:51 PM (IST)
सीमा पर एससबी व नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स ने की संयुक्त गस्ती
सीमा पर एससबी व नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स ने की संयुक्त गस्ती

किशनगंज। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन के सिघीमारी के जवानों ने सोमवार को इंस्पेक्टर जीडी जसवीर सिंह के नेतृत्व में व नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स के इंस्पेक्टर खगेंदर के नेतृत्व में संयुक्त रूप से बॉर्डर क्षेत्र में शांति का संदेश देते हुए मार्च किया। इस दौरान लोगों को संदेश देते हुए वापस अपने बटालियन में प्रवेश कर गया। यह जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर जीडी जसवीर सिंह ने बताया कि भारतीय क्षेत्र के आसपास नो मेंस लैंड के अतिक्रमण को रोकना हमारा कर्तव्य है। जिसका हम प्रयास करते है। हालांकि उस पार नेपाल के गांव के लोगों का भी आना-जाना क्षेत्र में होता है और दोनों देश में आपसी भाईचारा होने के नाते दोनों देश के लोगों को यह संदेश दिया जाता है कि बॉर्डर पर सेना आप की सुरक्षा के लिए बैठी हुई है। सैनिक आपके दोस्त हैं ना कि दुश्मन हैं ।आप लोग शांति पूर्वक ढंग निडर होकर अपना जीवन बिताए हम दोनों देश की सेना आपकी सुरक्षा सेवा के लिए हमेशा तैयार है। यहाँ की प्रशासन आपके साथ है और आपकी मदद के लिए हमेशा बॉर्डर पर तैनात है ।साथ ही असामाजिक तत्वों पर हमेशा हमारी निगाहे टिकी रहती है। आप हमें सहयोग देंख् हम आपको सुरक्षा देंगे।मौके पर एसएसबी व नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स के दर्जनों जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी