नई परिवहन नीति को वापस लेने को लेकर कामगार संघ ने किया प्रदर्शन

किशनगंज। श्रम कानून संहिता पर रोक लगाने परिवहन से जुड़े कर्मियों को सुविधा प्रदान किये जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:12 AM (IST)
नई परिवहन नीति को वापस लेने को 
लेकर कामगार संघ ने किया प्रदर्शन
नई परिवहन नीति को वापस लेने को लेकर कामगार संघ ने किया प्रदर्शन

किशनगंज। श्रम कानून संहिता पर रोक लगाने, परिवहन से जुड़े कर्मियों को सुविधा प्रदान किये जाने, नई परिवहन नीति को वापस लिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन एवं विहार राज्य परिवहन मित्र कामगार संघ किशनगंज जिला ईकाई की ओर से एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेशों का अक्षरश: पालन किया गया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए परिवहन मित्र व परिवहन से जुड़े सदस्य रुईधासा स्थित परिवहन कार्यालय के पास एकजुट हुए। संघ के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर परिवहन मित्र कामगार संघ के प्रदेश अध्य्क्ष चंचल मुखर्जी ने कहा कि सरकार नई परिवहन नीति को जबरन थोपना चाहती है। इस कानून से परिवहन से जुड़े कामगारों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में परिवहन मित्रो को सरकारी दर्जा मिले, संसद द्वारा पारित एमभी संसोधन अधिनियम सरकार वापस ले, असंगठित क्षेत्र के सभी परिवहन कर्मचारियों को 7500 रुपये का आर्थिक सहायता मिले, डीजल और पेट्रोल की मूल्य वृद्धि पर तत्काल रोक लगे, अंतराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से डीजल व पेट्रोल का मूल्य निर्धारण हो, कुछ सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर रोक लगे आदि शामिल है। इस विरोध प्रदर्शन में पूरे भारतवर्ष के परिवहन से जुड़े संगठन व ट्रेड यूनियन के सदस्य विरोध में शामिल हैं। अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मौके पर परिवहन मित्र कामगार संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार , सीआइटीयू के सचिव श्याम गुप्ता, ऑटो चालक संघ के जिला सचिव मो सैदुल,प्रकाश कुमार दास ,एफ सी दास ,प्रकाश सरकार, नसीम, राजा विश्वास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी