नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में हिसा, 30 ट्रेनें रद

किशनगंज नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में हिसा का दौर थमने का नाम नह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:33 PM (IST)
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में हिसा, 30 ट्रेनें रद
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में हिसा, 30 ट्रेनें रद

किशनगंज : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में हिसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के द्वारा लगातार हिसक प्रदर्शन किए जाने के मामलों को रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए 30 से अधिक ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि 15959 हावडा-डिब्रुगढ़ कामरूप एक्सप्रेस, 12 दिसम्बर को, 12525 कोलकत्ता-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 11 दिसम्बर को, 15941 डिब्रुगढ-झाझा एक्सप्रेस 12 दिसम्बर को, 15941 झाझा-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 13 दिसम्बर को रद रहेगी। जबकि 15959 हावड़ा डिब्रुगढ कामरूप एक्सप्रेस, 15960 कामरूप एक्सप्रेस मरीयानी और डिब्रुगढ के बीच रद रहेंगी। 25955 ब्रह्मपुत्रा मेल 12 दिसम्बर को डिब्रुगढ गुवाहटी के बीच रद रहेगी। 20503 राजधानी एक्सप्रेस डिब्रुगढ गुवाहटी के बीच रद रहेगी। 25909 अवधअसम एक्सप्रेस 12 दिसम्बर को डिबुगढ और गुवाहटी के बीच रद् रहेंगी। 13174 कंचन जंघा एक्सप्रेस अगरतला और धर्मानगर के बीच रद रहेगी। 14019 त्रिपूरा सुंदरी एक्सप्रेस 12 दिसम्बर को बदरपूर और अगरतला के बीच रद रहेगी।

chat bot
आपका साथी