जनसंपर्क अभियान में जुटे प्रत्याशी

- तीसरे चरण में 13 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट संवाद सूत्र टेढ़ागाछ(किशनगंज) प्राथमिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:12 AM (IST)
जनसंपर्क अभियान में जुटे प्रत्याशी
जनसंपर्क अभियान में जुटे प्रत्याशी

- तीसरे चरण में 13 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ(किशनगंज) : प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड (पैक्स) चुनाव के तहत तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 3 और 4 दिसंबर को स्क्रूटनी व नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशी चुनाव चिन्ह के साथ ही क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। प्रखंड क्षेत्र में 10 पैक्स में अध्यक्ष व कार्यकारिणी पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी ओर से मतदाता को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। तीसरे चरण में होने वाले टेढ़ागाछ प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर 13 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

खनियाबाद, धवेली व हवाकोल यानी इन तीन पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। इस बार के चुनाव में किसी पैक्स में दो, कहीं तीन तो कहीं चार-चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। हर कोई अपने-अपने अंदाज से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पहली बार चुनाव मैदान में शामिल प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष के पीछे कार्यों के दौरान किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं कोई सीमित संसाधन के बावजूद अपने कार्यकाल में की गई कार्यों की उपलब्धि गिना रहे हैं। सभी प्रत्याशी रात दिन एक करते हुए घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इस बार का पैक्स चुनाव बड़ा रोचक व दिलचस्प नजर आ रहा है।

chat bot
आपका साथी