जनसहयोग से काली मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी

किशनगंज बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर में घटित भीषण चोरी की घटना के 13 दिन बीत जाने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 10:08 PM (IST)
जनसहयोग से काली मंदिर 
में लगाए गए सीसीटीवी
जनसहयोग से काली मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी

किशनगंज : बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर में घटित भीषण चोरी की घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अबतक मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई। मामले के जल्द उद्भेदन का पुलिस का दावा भी खोखला साबित हो रहा है। आखिरकार जनसहयोग से मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाया गया ताकि दुबारा ऐसी घटना घटित नहीं हो। बताते चलें कि ओदरा काली मंदिर में जिलेवासियों सहित आस पड़ोस के लोगों की अटूट आस्था है। हाल में घटित चोरी की घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का स्थानीय संभ्रांत लोगों ने निर्णय लिया और घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए रविवार को जनसहयोग से मंदिर को चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया। जनसहयोग से पूरे मंदिर परिसर में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। कैमरे लगाने का कार्य पूरा होने के बाद रविवार को टाउन थाने की पुलिस कैमरों का जायजा लेने ओदरा मंदिर पहुंची और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि काली मंदिर से जुड़ी लोगों की आस्था को देखते हुए एसपी कुमार आशीष ने टाउन थाना पुलिस को जल्द वैज्ञानिक अनुसंधान कर मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया था और सुरक्षा के ²ष्टिकोण से काली मंदिर में दो चौकीदारों की तैनाती कर इलाके में गस्त तेज कर दी गई थी।

chat bot
आपका साथी