मवि नन्हाकुड़ी में ताला तोड़कर सामानों की चोरी

किशनगंज। पोठिया प्रखंड क्षेत्र के कोल्था पंचायत स्थित उत्कर्मित मध्य विधालय नन्हाकुड़ी में गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:13 AM (IST)
मवि नन्हाकुड़ी में ताला 
तोड़कर सामानों की चोरी
मवि नन्हाकुड़ी में ताला तोड़कर सामानों की चोरी

किशनगंज। पोठिया प्रखंड क्षेत्र के कोल्था पंचायत स्थित उत्कर्मित मध्य विधालय नन्हाकुड़ी में गुरुवार रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. शाबिर आलम ने छत्तरगाछ ओपी प्रभारी को एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रधानाध्यापक के द्वारा ओपी में दिए गए आवेदन के हवाले से कहा है कि शुक्रवार को अलसुबह विद्यालय के रसोइया के द्वारा मुझे सुचना दी गई कि विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जब मैं विद्यालय पहुंचा तो देखा कि रूम के हैंडल में लगा ताला को हैंडल सहित तोड़ दिया गया है। कमरे के अंदर रखा माईकसेट, इंवार्टर, एम्पलीफायर, बेट्रा, साउंड बॉक्स, पीवीसी वायर सहित वॉलीबॉल, शतरंज सेट, कैरमबोर्ड आदि खेल समाग्री को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।

बताते चले कि अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय में चोरी के घटना को अंजाम देना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय में अज्ञात चोरों के द्वारा इस प्रकार की चोरी की घटना अंजाम दिया गया है। लेकिन पुलिस आजतक एक भी चोरी की घटना का उदभेदन नहीं कर पाई है। जिससे अब चोरों का मनोबल बढ़ती जा रही है। यहां बता दें की आज से लगभग दो माह पूर्व आदर्श मध्य विधालय छत्तरगाछ में भी अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर माईकसेट सहित अन्य समानों की चोरी हो गई थी। इस प्रकार की लगातार चोरी की घटना से विद्यालय के शिक्षकों सहित ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी