पैक्स चुनाव को लेकर कुल 295 नामांकन

किशनगंज। प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर कुल 295 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:32 PM (IST)
पैक्स चुनाव को लेकर कुल 295 नामांकन
पैक्स चुनाव को लेकर कुल 295 नामांकन

किशनगंज। प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर कुल 295 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस संबंध में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी ललित कुमार विश्वास ने बताया कि कुल 295 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 77 उम्मीदवार और सदस्य पद के लिए 218 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हल्दीखोड़ा में तीन, मजकूरी में दो, पुरन्दाहा, कठामठा और बगलबाड़ी में एक एक, भगाल में दो, नजरपुर में तीन, कूट्टी में दो, सुंदरबाड़ी में चार, सोन्था में दो , कोचाधामन में तीन, बलिया में चार, बडीजान में तीन, मजगामा में पांच, तेघरिया में तीन, पाटकोई कला में चार, बुआलदह में चार, कैरी बीरपुर में पांच, मौधो में चार, गरगांव में पांच, कमलपुर में तीन, डेरामारी में चार, बिशनपुर में चार तथा हिम्मत नगर पंचायत में पांच उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया।

chat bot
आपका साथी