संविधान निर्माता के साथ समाज सुधारक भी थे डॉक्टर आंबेडकर

किशनगंज। प्रखंड के बिशनपुर स्थित अंबेडकर भवन में शुक्रवार को कुशल युवा कार्यक्रम के तत्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:15 PM (IST)
संविधान निर्माता के साथ समाज 
सुधारक भी थे डॉक्टर आंबेडकर
संविधान निर्माता के साथ समाज सुधारक भी थे डॉक्टर आंबेडकर

किशनगंज। प्रखंड के बिशनपुर स्थित अंबेडकर भवन में शुक्रवार को कुशल युवा कार्यक्रम के तत्वावधान में अल्फाजउद्दीन मेमोरियल स्किल डेवलपमेंट की ओर से संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 64 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान छात्र छात्राओं ने डॉक्टर आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कुशल युवा कार्यक्रम के निदेशक मसूद आलम ने कहा कि भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ साथ समाज सुधारक भी थे। आज उनके विचारों पर चलने की जरूरत है। वहीं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम भारती ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह इन्होंने अपने जीवन में संघर्ष कर उच्च शिक्षा प्राप्त किए। इनके सिद्धांत, विचार और संघर्ष आज छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इस मौके पर अंबेडकर सेवा संस्था के अध्यक्ष दीपक कुमार पासवान, सचिव सूरज कुमार रजक, मनोहर कुमार रजक, कृष्णा कुमार रजक, फिरोज आलम, सुखदेव कुमार मंडल, नुजहत परवीन, समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी