छापेमारी में सीवान का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार

किशनगंज स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सीवान जिले के एक दुर्दांत अपराधी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:01 PM (IST)
छापेमारी में सीवान का 
दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार
छापेमारी में सीवान का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार

किशनगंज : स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सीवान जिले के एक दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार सुबह किशनगंज ठाकुरगंज पथ पर की गई कार्रवाई के दौरान एक मोटरसाईकिल चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई। पुलिस गिरफ्त में आये अपराधियों में सीवान जिले के सरौता बाजार, महाराजगंज निवासी रिशव राज उर्फ सोनू सिंह पिता जितेन्द्र सिंह और टाउन थाना क्षेत्र के मोहीदिनपुर निवासी राजा खान पिता इलियास शामिल है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ करने में जुट गई है। हेडक्वार्टर डीएसपी अजय झा ने बताया कि गिरफ्तार सोनू सिंह आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध महाराजगंज थाना में हत्या, आ‌र्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। सीवान पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के सोनू के विरुद्ध महाराजगंज थाना कांड संख्या 224/15, 226/19, 236/19 एवं जीबी नगर थाना कांड संख्या 244/19 शामिल है। वह गिरफ्तारी के भय से भागकर किशनगंज में छिप गया था और एफसीआई गोदाम में सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। उसने स्थानीय अपराधियों के साथ सांठगांठ कर ली थी और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा था। उन्होंने बताया कि सोनू ने राजा खान की मदद से गत बुधवार को एफसीआइ गोदाम के निकट से महेशबथना निवासी मो.साजिद आलम की बीआर 37 आर 6791 नंबर की पल्सर बाइक चोरी कर ली थी। पीड़ित के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में कांड संख्या 580/19 दर्ज की गई थी। शुक्रवार को दोनों आरोपित किशनगंज ठाकुरगंज पथ पर बाइक को बेचने की जुगत कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान राह होकर गुजर रहे पीड़ित साजिद की नजर उनपर पड़ गई। साजिद ने फौरन अपनी बाइक को पहचान लिया और टाउन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घेराबंदी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हेडक्वार्टर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है तथा उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी