शिक्षकों को दिया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण

किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड के शिक्षकों को गुरुवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:15 AM (IST)
शिक्षकों को दिया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण
शिक्षकों को दिया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण

किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड के शिक्षकों को गुरुवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीसर्च होलिस्टिक एडवांसमेंट कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण सत्र का आरंभ हुआ। पांच दिसंबर से नौ दिसंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए साधन सेवी एजाज अनवर ने बताया कि 50 शिक्षकों का तीन अलग-अलग ग्रुप बनाया गया है। तीनों ग्रुपों को अलग-अलग तिथियों में पांच-पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम बीआरसी में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। इससे शिक्षकों को स्मार्ट बनाया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण का मकसद शिक्षकों को प्रोत्साहित और सुसज्जित करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर, किरण झा, शिवली नोमानी, अंजार आलम व अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी