ढक्कनविहीन नाला हो सकता है जानलेवा

किशनगंज। एनएच 327 ई पर एलआरपी चौक के पास सड़क किनारे बिना ढक्कन नाला कभी भी लोगों के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:16 AM (IST)
ढक्कनविहीन नाला हो सकता है जानलेवा
ढक्कनविहीन नाला हो सकता है जानलेवा

किशनगंज। एनएच 327 ई पर एलआरपी चौक के पास सड़क किनारे बिना ढक्कन नाला कभी भी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता समझ से पड़े है। जिस जगह पर नाला खुला है। उसके पश्चिम में पेट्रोल पंप होने के कारण प्रतिदिन इस खुले नाले के पास से मुख्य मार्ग के साथ पेट्रोल पंप पर हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। अगर थोड़ी सी भी असावधानी हुई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ढक्कन विहीन नाला के कारण वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर देर शाम पैदल राहगीर या वाहन चालकों का इस गढ्ढा में गिरने का डर बना रहता है। उधर नाला में कचड़ा गिराने से धीरे-धीरे नाला भी जाम हो रहा है। वहीं नाला में पड़ा गंदगी के सड़ांध्र से बदबू भी आना शुरू हो गया है। जिससे आते जाते लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है और बीमारी फैलने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।

chat bot
आपका साथी