चहल्लूम को ले शांति समिति की बैठक

किशनगंज। आदर्श थाना ठाकुरगंज के प्रांगण में चहल्लूम को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर अश्विनी कुमा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:04 PM (IST)
चहल्लूम को ले शांति समिति की बैठक
चहल्लूम को ले शांति समिति की बैठक

किशनगंज। आदर्श थाना ठाकुरगंज के प्रांगण में चहल्लूम को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चहल्लूम शांति पूर्ण माहौल में मनाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने शांति पूर्वक अखाड़ा जूलूस निकालने और प्रतिबंधित हथियार व डीजे का इस्तेमाल नहीं करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने व किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को देने की अपील की।

बैठक में नपं अध्यक्ष प्रमोद राज चौधरी, मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सोहराब वसीर, सचिव मुश्ताक आलम, उप प्रमुख प्रतिनिधि, मैनुद्दीन, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहन सिंह, नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, मुखिया प्रतिनिधि जबादुल हक, अहमद हुसैन, निजामुद्दीन, अनिल महाराज, मुखिया राजीव पासवान, जहांगीर आलम, अख्तर हुसैन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी