सामुदायिक शौचालय के लिए स्थल चयन का निर्देश

किशनगंज। आवश्यकता के अनुसार अब क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। शौचालय नि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:02 PM (IST)
सामुदायिक शौचालय के लिए स्थल चयन का निर्देश
सामुदायिक शौचालय के लिए स्थल चयन का निर्देश

किशनगंज। आवश्यकता के अनुसार अब क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। शौचालय निर्माण को लेकर डीडीसी यशपाल मीणा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकंदर आलम को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है। स्वच्छता के वातावरण को बनाए रखने के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण जरूरी है। आवश्यकतानुसार प्रखंड मुख्यालय व क्षेत्र के हाट-बाजारों व अन्य जगहों पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में बीडीओ सिकंदर आलम ने कहा कि मिले निर्देश के आलोक में सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित सहित अन्य प्रकिया शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि प्रखंड के कन्हैयाबाड़ी, मस्तान चौक, अलता, भवानीगंज, मौधो, बरबट्टा, सोन्था, हल्दीखोड़ा, बिशनपुर, बड़ीजान समेत अन्य हाट-बाजारों में सामुदायिक शौचालय का अभाव है। ऐसे में हाट-बाजारों में जरुरी सामान की खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को शौच के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी