ईद मिलादुन नबी आज, तैयारी जोरों पर

किशनगंज। ईद मिलादुन नबी आज है। इसे लेकर तैयारी जोरों पर है। प्रखंड क्षेत्र के हाट बाजार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:13 PM (IST)
ईद मिलादुन नबी आज, तैयारी जोरों पर
ईद मिलादुन नबी आज, तैयारी जोरों पर

किशनगंज। ईद मिलादुन नबी आज है। इसे लेकर तैयारी जोरों पर है। प्रखंड क्षेत्र के हाट बाजारों में इसको लेकर विभिन्न प्रकार के बैनर झूमर आदि की दुकानें सज गई है। इस अवसर पर आज बुधवार को मदरसा दारुल उलूम अहले सून्नत जनता कन्हैयाबाड़ी से भारी जुलूस निकलेगी। यह जुलूस जनता हाट के रास्ते धनपुरा, रंगामनी, परिहालपुर, काशीबाड़ी, मजगामा, कन्हैयाबाड़ी बाजार होते हुए पुन: मदरसा प्रांगण पहुंच सभा में तब्दील हो जाएगी।

इस संबंध में मदरसा के कारी नौशाद आलम ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित जुलूस में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल होकर खुशी का इजहार करेंगे। जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मदरसा के संस्थापक बाबा एहसानुल हक साहब के नेतृत्व में जुलूस निकाला जाएगा। वहीं जश्न ईद मिलादुन नबी को लेकर बुधवार को धनपुरा, बगलबाड़ी, चरैया, दूबरा, सराय, गौरामनी, तेघरिया, शेहनगांव, बिशनपुर सहित अन्य गांव टोले से भी जुलूस निकाले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी